Hindi shayari
.इल्जाम था हम बदल गए पर सच तो ये था वा बदल गए
2.हाथ खाली हैं तो क्या फरेब से सने नही पांव खाली तो क्या जंजीर से बंदे नही ला इमा गर मिलता हो, जमीर तो खूब बिका करते हैं जेब खाली हैं तो क्या इंसान अभी बाकी हैं
3.तुम्हारी बातों को संभाल कर रखेंगे मगर तुम याद आए तो दिमाग से उछाल दिए जाओगे मेरे , अगर अब दिल में आए तो निकाल दिए जाओगे ।।। 4.यू तो लोग कलाकार कह कर बुलाते हैं मुझे मगर ये जवान से पलटने का हुनर ना सिख पाए हम 5.दूर से चमकता हर कांच नायब लगता है कीमत पता चलती है तरासे जाने के बाद 6.जो अपनो का नही हुआ वो तेरा क्या होगा 7.जहां दिल भर जाते हैं वहा बहाने मिल जाते है, 8.तरक्की चुपचाप ही होती है साहब शोर तोह तबाही करती हैं,, 9.कोई मांगी हुई मननत नही नसीब वाला इश्क हो तुम 10.मामला थोड़ा संगीन है याह हर कोई रंगीन हैं
Like comment
Share .
Comments