Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

Hindi shayari 2022 in Hindi

Hindi shayari (top13 ) best hayari in hindi  1.धीरे धीरे बड़ रही हैं चेहरे की लकीरें,। नदानियो और तरुजबे का बटवारा हो रहा हैं 2.जो कहते थे जीना नही है तेरे बिना , आज बड़े ही खुश हैं मेरे बिना 3.किसी के होने में और उसी का हो कर रहने में भौत अंतर होता है 4 मुझे प्यार उनसे हैं और वो सिर्फ प्यार मेरे हैं एक उनके ही रिश्ते खाश है बाकी तो अरे गेरे है 5.आंसू आए तो खुद पूछिएगा लोग पूछने आयेंगे तो सौदा करेंगे । 6.कभी घंटो बाते होती थी अब अरसे अजनबी है 7.करले एक बार और ये खाता माफ होगी आंखे मिला मुझ से अब भी नियत साफ होगी । 8.तुम पर मरने से बेहतर होता हम किसी हादसे मे मर जाते 10.बदले जो रंग आपने हरियत हुई मुझे , गिरगिट को मात दे गई फितरत जनाब की 11.कुछ गलतियों को माफ करना ही सबसे बडी गलती है और ऐसी गलती करनी नही चाहिए 12. मुस्कुरा रहे है काफी है आंखों की बात छोड़िए जनाब। Like comment share 

shayari in hindi

Hath खाली हैं तेरे शहर se jaate जाते जान hoti to मेरी जान लुटाते jaate                         अब तो हर hath ka पत्थर हमे phechanta है उम्र गुजरी है तेरे शहर में aate जाते। रेंगने की भी इजाज़त नहीं हमको vrna जिदर जाते नए फूल खिल जाते मुझ को रोने का salika भी नही हैं शायद  Log हस्ते है मुझे देख के आते जाते  अब के मायूस हुआ यारो को रुखसत करके  Ja रहे थे तो कोई जख्म लगाते जाते  हम से पहले भी मुसाफिर कई गुजरे होंगे  Km से कम राह के पत्थर तो हटाते jaate

Hindi shayari in

                        Hindi shayari .इल्जाम था हम बदल गए  पर सच तो ये था वा बदल गए 2.हाथ खाली हैं तो क्या फरेब से सने नही पांव खाली तो क्या जंजीर से बंदे नही ला इमा गर मिलता हो, जमीर तो खूब बिका करते हैं जेब खाली हैं तो क्या इंसान अभी बाकी हैं 3.तुम्हारी बातों को संभाल कर रखेंगे मगर तुम याद आए तो दिमाग से उछाल दिए जाओगे मेरे , अगर अब दिल में आए तो निकाल दिए जाओगे ।।। 4.यू तो लोग कलाकार कह कर बुलाते हैं मुझे मगर ये जवान से पलटने का हुनर  ना सिख पाए हम 5.दूर से चमकता हर कांच नायब लगता है कीमत पता चलती है तरासे जाने के बाद 6.जो अपनो का नही हुआ वो तेरा क्या होगा 7.जहां दिल भर जाते हैं वहा बहाने मिल जाते है, 8.तरक्की चुपचाप ही होती है साहब शोर तोह तबाही करती हैं,, 9.कोई मांगी हुई मननत नही नसीब वाला इश्क हो तुम 10.मामला थोड़ा संगीन है याह हर कोई रंगीन हैं Like comment  Share .

hindi shayri

शुक्रिया उन लोगों का जो ममुझे नफरत करते हैं क्योंकि उन्होंने मुझे मजबूत बननाया ? नाम और पतंग जिंदगी ऊंचाई पर होते हैं । काटने वालो की संख्या भी , उतनी ही अधिक हुआ करती है किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे किसी को रुला कर हासे तो क्या हासे🙏 हाल तुम्हारा किस्से जा कर पूछे हम , हम दोनो के बीच कोई दोस्त नहीं आप अच्छे हो तो आप के साथ अच्छा ही होगा, क्या बेवकूफी भरी बात हैं जिंदगी मे किरदार नेसक नए आते जा रहे हैं। लेकिन नाटक पुराने ही चल रहे हैं। Happy New year 2022  Hindi shayari  Like comment share kare

sad poetry poem

                                  ( तुम और मैं) तुम और मैं तुम यहा रुको  मैं रुक गई  जल्दी चलो  मैं दौड़ पड़ी  तुमने कहा किसी से कुछ मत खेना मैं चुप रही  अब रोने मत लगना मने अंशु पी लिए देर से आऊंगा मने दरवाजे पर सारी रात काट दी कहाने में क्या ? मने सारे स्वाद परोस दिए तुम्हरे चिल्लाने से सहम जाते हैं बच्चे मैं तुम्हे नाराज होने का कोई मौका नहीं देती  और तुम मुझे जीने का .....                               ( हुस्न कहते है ) हुस्न कहते है जिसे , नप्पे तुले नक्श  इसमें जरूरी है क्या  हसीन जिस्म , नजर मैं शोखी लबों में जान , जरूरी है क्या ,, रंग सांवला या सफेद , नजाकत बदन में जरूरी है क्या  अंदाज देखने का था ही कुछ ऐसा , हसीन और हसीन और हसीन बनाता चला गया । इश्क चीज है कमाल इश्क नजर मैं, बेमिसाल बेनजीर बनाता चला गया ।।।         ...